Friday, February 11, 2011

Mohammad Rashid

  •   वह लोग कभी तनहा नहीं होते जन के साथ ख़ूबसूरत ख्यालात होते हैं १
  • अपने ख़यालात क्व अपना जेल खाना मत बनाओ १
  • अफ्वाज के हमले को रद किया जा सकता है लेकिन ख़यालात के हमले को रोकना बहुत मुश्किल है १
  • खोलुस सब से बड़ा हथियार है जिस से कई कम लिए जासकते हैं १
  • कसी से मिलो तो इस तरह की वह आइन्दः भी मिलने की तमन्ना करे १
  • बुरे लोगों के साथ बठने से तन्हाई अच्छी है १
  • कम बोलना अक्ल मंदी है
  • गुनाह  से आदमी का दीन  जाया होता है
  • तोबा करना आसन और गुनाह छोड़ना मुश्किल होता है १
  • बखील हमेशा ज़लील होता है 
  • हकीर से हकीर पेशा भीक मांगने से बेहतर है १


No comments:

Post a Comment