Friday, February 11, 2011

UMMED

  1. उम्मीदों के सहारे जिंदा रहना और जीना खुद को धोका देना है .
  2. बन्दे को अपने मालिक के सेवा किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए .
  3. अपने गुनाहं के सेवा किसी से नहीं डरना चाहिए .
  4. आकिल अपने अम्ल और जहिंल  अपनी उम्मीदों पर भरोसा करता है .
  5. बुरी औरत से वफ़ा  और मुहब्बत की उम्मीद रखना इतना ही मुश्किल है जितना की जुगनू की आग से दिया रौशन करना 
  6. उससे बढ़ कर बेवकूफी नहीं हो सकती की आग का बीज बोवो और जन्नत की उम्मीद रखो .
  7. फजूल उम्मीदों पर भरोसा मत करो ये अहमकों का सरमाया है .
  8. हमें ना उम्मीद' मायूस और पस्त नहीं होना चाहिए .
  9. इस लिए उम्मीद पर दुन्याँ कायम है .

No comments:

Post a Comment